मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में कर्ज के बोझ तले दबे व महाजन से परेशान एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की रात उसके बेड रूम में घटी है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दीपक जायसवाल उर्फ प्रदीप जायसवाल ग्रामीण राजेन्द्र साह का सबसे छोटा पुत्र था। महाजन के कर्ज से परेशान था। उसकी इसी वर्ष जून महीने में शादी हुई थी। मृतक की पत्नी कोमल कुमारी ने बताया कि उसके पति अपने बड़े भाई अखिलेश जायसवाल के साथ मिलकर व्यवसाय करते थे, लेकिन बड़े भाई ने धोखा देकर पूंजी हड़प लिया और इन्हें अलग कर दिया। व्यवसाय को चलाने के लिए उनके पति और भैंसुर ने महाजन से कर्ज लिया था। जिसे देने से भैंसुर ने इंकार कर दिया था। इधर कुछ दिनों से महाज...