मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कालोनी परिसर में शनिवार की रात कर्ज से डूबे मजदूर ने पेड़ की डाली में फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत मजदूर की पत्नी के अनुसार बैंक से एक लाख रुपए का लोन लिए थे। लोन जमा नहीं कर पानी से परेशान चल रहे थे। वाराणसी जिले के चौका घाट के बरसार गांव निवासी 35 वर्षीय ईशांत मिश्रा मजदूर था। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। रेलवे कालोनी परिसर में झुग्गी झोपड़ी लगाकर पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। रात लगभग बारह बजे कालोनी परिसर स्थित पेड़ की डाली में गमछे के सहारे फंदे पर लटकता शव मिला। आस-पास के लोगों ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर झुग्गी झ...