मथुरा, अक्टूबर 16 -- कर्ज में डूबे टेंपो चालक ने मंगलवार रात पत्नी को विषाक्त पदार्थ देकर स्वयं भी सेवन कर लिया। टेंपो चालक की मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके तीन बच्चों ने गिलास में बचे थोड़े से विषाक्त तरल पदार्थ का सेवन कर लिया। हालांकि तीनों बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस जांच में जुटी है। हाथरस के सादाबाद महावतपुर निवासी 38 वर्षीय योगेश मथुरा में टेंपो चलाकर अपने परिवार को पाल रहा था। वह अपनी पत्नी रेनु, चार बच्चे मानसी (12), गिरधर (08) और राधा (10) और तुलसी (05) के साथ रिफाइनरी थाना क्षेत्र के टाउनशिप की राधा बिहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। कर्ज से परेशान योगेश ने मंगलवार रात को पत्नी को विषाक्त पदार्थ का सेवन कराकर खुद भी विषाक्त का सेवन कर लिया। गिलास में बच...