बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव में कर्ज में डूबे किसान को धान की खराब फसल को देखकर हार्ट अटैक पड़ गया। परिजनों ने बताया कि कुछ समय से वह खराब हुयी फसल से चिंतित थे। परसौली गांव निवासी 50 वर्षीय लोटन कुशवाहा मंगलवार की सुबह खेत गए थे। खराब धान की फसल देखने के बाद घर पहुंचे और सीने में तेज दर्द की शिकायत कर जमीन पर गिर पड़े। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुत्र कमलेश व पुत्री मनीषा आदि ने बताया कि धान की फसल खराब होने की बात से चिंतित थे। खेत से लौटकर चिंता में जान गवां दी है। मृतक के करीब चार बीघा खेत है, बैंक का कर्ज भी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी...