आजमगढ़, जनवरी 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कस्बे के रहने वाले कोल्डड्रिंक कारोबारी ने 70 लाख रुपये लूटे जाने फर्जी सूचना देकर डीआईजी, एसपी समेत चार थानों की पुलिस को पांच घंटे तक परेशान रखा। पुलिस की छानबीन में मामला फर्जी निकला। इस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि उसने दो बैंकों से 1.5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। सोमवार को उसे कोल्डड्रिंक कंपनी को 70 लाख रुपये भेजने थे। व्यापार में घाटा होने पर उसने लूट की झूठी साजिश रची। देवगांव कस्बा निवासी शिव कुमार जायसवाल कोल्डड्रिंक के व्यापारी हैं। क्षेत्र के रुद्रपुर चेवार के पास आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर उनका गोदाम है। सोमवार सुबह वे अपने गोदाम पहुंचे। उनके साथ कंप्यूटर आपरेटर जेबा निषाद भी थी। शिव कुमार जायसवाल के भाई राजकुमार ने सुबह करीब 10.45 पुलिस को...