लखनऊ, जुलाई 9 -- कर्ज में डूबे एक और कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। टेढ़ी पुलिया चौराहे पर स्थित दफ्तर में बुधवार दोपहर रियल स्टेट कारोबारी शाहजेब शकील ने गार्ड की बंदूक से कनपटी पर गोली मार ली। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। व्यापारी ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में खुदकुशी की वजहें बताई हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह कर्ज में डूबे एक कपड़ा कारोबारी ने परिवार समेत खुदकुशी कर ली थी। विकास नगर क्षेत्र के प्रताप नगर निवासी शाहजेब शकील (45) जमीन के बड़े कारोबारी थे। टेढ़ी पुलिया चौराहे पर मेरल मेट्रो इंडिया प्रा. लि. नाम से दफ्तर खोल रखा था। दोपहर में शाहजेब ऑफिस में थे। गार्ड चोखे लाल उर्फ विजय को कोल्डड्रिंक लाने भेज दिया। दफ्तर में रखी उसकी बंदूक से दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनने पर गार्ड भागकर पहुंचा तो शाहजे...