जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले के बैनर तले माइक्रोफाइनेंस के कर्ज तले डूबी जीविका बहनों ने कर्ज से मुक्ति व सरकार के नीतियों के खिलाफ खभैनी में मोदी नीतीश का पुतला फूंका। मौके पर नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीबों को रोजगार के लिए 2 लाख रूपया सहायता राशि देने का घोषणा किया था। आज 5 साल बीत चुका, लेकिन किसी को नहीं मिला। सिर्फ ठगने का काम किया है। अब जब चुनाव का समय आया है तो 10 हजार रूपया जीविका बहनों को रोजगार के नाम पर देकर महिलाओं को अपमान किया है। ये सिर्फ वोट लेने की साजिश है। बहुत महिलाओं को तो खाता से ही पैसा कट जा रहा है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी स्थिति आ गई है हर घर में जीविका समूह से कर्ज है। जीने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।अपने कर्ज से मुक्ति के लिए पलायन कर रहे है। महिला विरोधी, गरीब विरो...