नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Vodafone Idea: कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vi) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लाइव मिंट से सोमवार को कहा है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) को राहत देने से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला अकेले मंत्रालय का नहीं होगा। इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट और वित्त मंत्रालय से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। मंत्री ने साफ किया कि सरकार का मकसद टेलीकॉम सेक्टर को मजबूत बनाना है, लेकिन किसी भी कंपनी के लिए विशेष पैकेज पर फैसला लेने से पहले सभी संबंधित पक्षों की राय जरूरी है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर में 4 पर्सेंट तक की तेजी थी और यह 7.40 रुपये पर आ गया था।क्या है डिटेल संचार राज्य मंत्री ने कहा कि संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को अतिरिक्त राहत देने का फैसला प्रधानमंत्र...