न्यूयॉर्क, जुलाई 29 -- संयुक्त राष्ट्र (UN) में एक उच्च-स्तरीय वैश्विक सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता देने की जोरदार वकालत की। इसके अलावा, उन्होंने गाजा में स्थाई संघर्षविराम लागू करने, खाद्य और मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा मानवाधिकारों के उल्लंघन को समाप्त करने की मांग की है। डार ने इजरायल के 'युद्ध अपराधों' की कड़ी निंदा करते हुए वैश्विक समुदाय से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया। इतना ही नहीं, खुद बेशुमार कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने फिलिस्तीन के विकास का भी भरोसा दिया है। डार ने संयुक्त राष्ट्र में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "गाजा में सहायता रोकी जा रही है, शरणार्थी शिविरों, अस्पतालों और सहायता काफिलों पर जानबूझ...