नई दिल्ली, जुलाई 23 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर पिछले कुछ दिन से लगातार टूट रहा है। पीसी ज्वैलर के शेयर बुधवार को टूटकर 15 रुपये से भी नीचे पहुंच गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर BSE में 3 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 14.46 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दिनों कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया। पीसी ज्वैलर के शेयर 23 जून 2025 को 12.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2025 को 19.65 रुपये पर पहुंच गए। ज्वैलरी कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के आखिर तक अपना पूरा कर्ज चुकाने का लक्ष्य रखा है। यानी, कंपनी कर्ज-मुक्त होना चाहती है। दो साल में 350% से ज्यादा चढ़ गए हैं शेयरपीसी ज्वैलर लिमिटेड (PC Jeweller) के शेयर पिछले दो साल में 350 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2023 को 3.12 रुपये पर थे। पीसी ज्वैलर के शेयर 23 जुल...