गोपालगंज, सितम्बर 25 -- कहा कि करोड़ों महिलाएं दब रही हैं कर्ज के बोझ तले केन्द्र व राज्य सरकार पर नेताओं ने बोला हमला विजयीपुर, एक संवाददाता। भाकपा माले ने विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को कर्ज माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि जो सरकार प्रलोभन और लालच देकर जनता को प्रभावित करना चाहती है, वह कभी भी आपके हित के बारे में नहीं सोच सकती। सरकार बिहार विकास का दावा कर रही है, लेकिन करोड़ों महिलाएं कर्ज के बोझ तले दब रही हैं। अगर सरकार बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर सकती है, तो गरीबों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता। सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता हथियाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। राज्य अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने नीतीश स...