नई दिल्ली, जून 12 -- Debt-free stock: तानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर (Tanla Platforms Ltd) आज गुरुरवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 13% तक की बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर 702.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे बायबैक की खबर है। दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड मेंबर की बैठक सोमवार, 16 जून, 2025 को होने वाली है। इसमें इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार की जाएगी और इसे अप्रूव्ड किया जाएगा। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड मेंबर की बैठक सोमवार, 16 जून, 2025 को इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए होगी। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदार...