नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Advani Hotels & Resorts (India) Ltd Share: भारत का होटल और रिसॉर्ट सेक्टर इस समय जबरदस्त उछाल पर है। बढ़ते घरेलू-विदेशी पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का सीधा फायदा हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को मिल रहा है। साल 2025 में भारत का हॉस्पिटैलिटी मार्केट करीब 24.23 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है, जबकि रिसॉर्ट सेगमेंट 2024 में ही 14 अरब डॉलर का हो गया था। आने वाले वर्षों में इसमें 20% से ज्यादा की सालाना ग्रोथ का अनुमान है। ब्रांडेड होटलों में ऑक्यूपेंसी 68% तक पहुंच गई है, जो पिछले एक दशक का सबसे ऊंचा स्तर है।निवेशकों के रडार पर शेयर इसी तेजी के बीच अडवानी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड भी निवेशकों के रडार पर है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को Rs.57.30 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से करीब 0.83% कम है। मौजूदा समय में कंपनी...