नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Multibagger stock return: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बिकवाली मोड में आ गए। हालात कुछ ऐसे बने कि इंट्रा-डे के दौरान शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 461.55 रुपये के स्तर तक आया। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 455.15 रुपये है। इस स्तर को शेयर ने अप्रैल 2025 में टच किया था। इंट्रा-डे में शेयर 481 रुपये से 461.55 रुपये के बीच रहा। जनवरी 2025 में शेयर 726 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कर्ज फ्री है कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड कर्ज फ्री कंपनी है। इस कंपनी के शेयर ने पांच सालों में 436% रिटर्न दिया था। वहीं, साल 2025 में 27% गिर गया था। चार साल लगातार सालाना मुना...