नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Advani hotels share price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में कई स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक- आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड हैं। पेनी कैटेगरी के इस स्टॉक में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर करीब 5% उछाल के साथ 55.57 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 58.17 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। मई 2025 में शेयर 50.12 रुपये के निचले स्तर और दिसंबर 2024 में 74.50 रुपये के उच्चतम स्तर पर था। यह दोनों भाव शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।कर्ज मुक्त है कंपनी साल 1987 में स्थापित यह कंपनी गोवा में स्थित 201 कमरों वाले 5-स्टार डीलक्स Caravela Beach Resort का संचालन करती है। करीब Rs.509 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी की ...