नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Mini Diamonds India Ltd share: पेनी स्टॉक कंपनी मिनी डायमंड्स (इंडिया) लिमिटेड (MDIL) के शेयरों में आज जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर में आज 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 33.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद भाव Rs.27.80 था। मार्केट कैप भी मंगलवार को Rs.393 करोड़ से ऊपर रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी को हांगकांग के एक क्लाइंट से Rs.13.5 करोड़ का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।क्या है डिटेल यह ऑर्डर खास तरह से डिजाइन किए गए, इन-हाउस विकसित सपेशल कट लैब-ग्रोउन पॉलिश्ड डायमंड्स के लिए है। कंपनी पहले से ही इसी ग्राहक के पुराने ऑर्डर्स समय पर पूरा कर रही है, जिससे बाजार में कंपनी पर निवेशकों का भरोसा और बढ़ गया। कंपनी के चेयरमैन और एमडी उपेंद्...