नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Eternal share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने के लिए मशहूर कंपनी जोमैटो अब शेयर बाजार में इटरनल लिमिटेड के नाम से मौजूद है। इस कंपनी के शेयर ने गुरुवार को रिकॉर्ड हाई को टच किया है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। अहम बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। आइए जान लेते हैं कि आखिर इटरनल लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस क्या है?गुरुवार को शेयर की कीमत सप्ताह के चौथे दिन बीएसई पर इटरनल के शेयर में तेजी आई और भाव 2% से ज्यादा बढ़कर 338.65 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। अप्रैल 2025 में यह शेयर 189.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि जोमैटो ने साल 2021 में शेयर बाजार में एंट्री ली थी। इस कंपनी का इश्यू प्राइस Rs.76 प्रति शेयर था। इस लिहाज से कह सकते ह...