नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड (Vakrangee Ltd) के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही (Q2 FY25) के शानदार नतीजे जारी करने के बाद स्टॉक 9.93% उछलकर Rs.9.63 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीते दो सेशंस में भी शेयर में करीब 2-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।तिमाही नतीजों में जबरदस्त उछाल कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 412.5% बढ़कर Rs.3.03 करोड़ पहुंच गया, जबकि बिक्री में 6.8% की वृद्धि होकर Rs.70.58 करोड़ रही। वहीं, EBITDA में 44.7% की सालाना बढ़त दर्ज की गई और मार्जिन बढ़कर 12.4% पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 9.2% था। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में वह तिमाही-दर-तिमाही मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने पर फोकस कर रही है।ग्रॉस ...