गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। अल्पसंख्यक विभाग ने वित्त निगम से पिछले तीस साल में 742 लोगों को 12 करोड़ 43 लाख रुपये रोजगार शुरू करने के लिए दिए थे। विभाग ने अब ऋण की अदायगी नहीं करने वाले 300 लोगों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने इनको ऋण चुकाने के लिए तीन महीने का समय दिया है। जिले में अल्प संख्यक विभाग ने वित्त निगम से टर्म लोन योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोगों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए 12 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि दी थी। रोजगार स्थापित करने के लिए वर्ष 1995 से 2018 के दौरान दिया गया। अब राशि जमा नही करने पर विभाग ने 300 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए। लोगों द्वारा विभाग से ली गई राशि से व्यापार किया गया या नहीं इसका पता भी नहीं चल पा रहा है। हालांकि, विभाग के पास कुछ लोगों ने अभी करीब छह लाख रुपये ही जमा किए है...