बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- कर्ज नहीं चुकाने पर वारंटी गिरफ्तार, पूरी राशि जमा करने पर मिली रिहाई बिहार ग्रामीण बैंक ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा, अमावां शाखा का है मामला जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई, हो सकती है जेल बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार ग्रामीण बैंक ने कर्ज वसूली को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। अमावां शाखा के बकायेदार दिनेश कुमार को नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी वारंट के आधार पर बिंद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष पूरी बकाया राशि जमा करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी ने ऋणियों से अपील की है कि वे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए बैंक से समझौता कर जल्द कर्ज का निपटारा करें। वहीं, वरीय प्रबंधक चेतन स्वरूप ने चेतावनी दी है कि जानबूझकर...