लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददाता। पीएम मुद्रा लोन योजना के जरिए मुंबई की एक कंपनी ने 20 लाख ऋण का ऑफर देकर 38 हजार की ठगी कर ली। ठगी के शिकार युवक ने चिनहट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। चिनहट के लौलाई का पुरवा निवासी उमाशंकर के मुताबिक उनका पीएम मुद्रा लोन के तहत मुंबई की एक फाइनेंस कंपनी से ऑन लाइन संपर्क हुआ था। उमाशंकर को फाइनेंस कंपनी ने 20 लाख लोन का ऑफर दिया। हामी भरने पर कंपनी ने उमाशंकर से फाईल चार्ज, बीमा, एनओसी, जीएसटी के नाम पर कुल 38148 रुपये ऑन लाइन ले लिए और लोन भी नहीं दिया। खुद के साथ धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने फौरन साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की। उसके बाद थाने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...