पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया के अन्नदाता कर्ज तले दबे हैं। बिहार में बैंकों का एनपीए 7.57 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत (2.8 प्रतिशत) से लगभग पांच प्रतिशत अधिक है। पूर्णिया जिला में विभिन्न बैंकों पर 680 करोड़ का नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) है। इसमें 356 करोड़ क्राप लोन है। एसएलबीसी (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया जिला में 31 मार्च 2025 तक एनपीए करीब 680 करोड़ है। इसमें 460 करोड़ कामर्शियल बैंक का लोन है। सबसे अधिक 356 करोड़ क्राप लोन है। इसके तहत एनपीए एकाउंट की संख्या 50578 है। 77 हजार एग्रीकल्चर लोन वाले एकाउंट हैं जो एनपीए हो चुके हैं। हालांकि, 31 मार्च 2024 तक की रिपोर्ट के मुताबिक 695. 70 करोड़ का एनपीए पूर्णिया जिला के बैंकों पर था। इस लिहाज से देखा जाए तो एक वर्ष के दौरान करीब 15 करोड़ की ...