संभल, दिसम्बर 4 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के नेहटा मझावली गांव में मंगलवार रात एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करने वाले युवक ने पुलिस को एक लाख रुपए से अधिक की लूट की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और डायल 112 के माध्यम से थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंची। कलेक्शन एजेंट ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे गिरा दिया और एक लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटकर भाग गए। पुलिस ने तुरंत युवक से घटना के संबंध में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान युवक के बयान बार-बार बदलने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ। कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया। जांच में पता चला कि कलेक्शन एजेंट पर काफी कर्ज था, इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नकदी भी बरामद कर ली। थाना प्...