देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। ओटीएस योजना के तहत कर्ज की रकम जमा करने व मुकदमा चलने के दौरान एक बैंक के कुछ अधिकारी बंधक रखे गये मकान की नीलामी कराने पर अमादा हैं। इसकी बिक्री करने को वह सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित करा चुके हैं। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व बैंक के प्रबंधक निदेशक से कर न्याय की गुहार लगायी है। शहर के रौनियारी टोला भरौली बाजार, मालवीय रोड निवासी बंगाली प्रसाद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक व उत्तर प्रदेश फाइनेशियल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक भेज शिाकयती पत्र में कहा है कि मालवीय रोड में उनकी मकान है। यह मकान प्रताप नरायन पुत्र गोवर्धन के नाम से थी। प्रताप नरायन ने उक्त मकान को संदीप होटल के नाम से नामांकित इसका निर्माण करने को उ. प्र. फाइनेशियल कारपोरेशन के पक्ष में 2,32,400 रूपये कर्ज के ...