मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। कर्ज चुकाने से बचने के लिए जीजा-साला ने मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी, जिससे लोगों से लिए कर्ज को चुकाना न पड़े। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बुधवार को मामले का खुलासा किया। सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे संतनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मड़िहान के बनकी गांव निवासी हकीम अपने जीजा मुख्तार के साथ 3.5 लाख रुपये लेकर भेड़ खरीदने जा रहे थे। ददरी बंधा के पास मोटरसाइकिल रोककर जीजा शौच करने लिए बंधे से नीचे चला गया, तभी बंधे के ऊपर मौजूद साले का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया और उससे 3.5 लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सर्विलांस टीम ने पीड़ित के मोबाइल नंबर को खंगाला। जांच में घटना की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने...