आगरा, अप्रैल 18 -- डबरा (ग्वालियर) का बीकॉम पास आढ़तिया व्यापार में घाटा उठाने के बाद कर्जदार बन गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने ट्रेनों में चोरी करना शुरू कर दिया। युवक आगरा से झांसी के बीच रात के समय ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के बैग, पर्स चोरी करने लगा। बीते तीन माह में उसने एक दर्जन से अधिक चोरी कीं। शुक्रवार को चोरी की तैयारी कर रहा आरोपी आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि कई महीनों से ट्रेन में चोरी की गई घटनाएं हुई थीं। घटनाओं के खुलासे के लिए जीआरपी निरंतर सक्रिय थी। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि ट्रेनों में वारदात की फिराक में एक युवक आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 झांसी छोर पर खड़ा है। जीआरपी ने युवक...