गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थाना पुलिस ने चोरी की कार और तीन कार की चाबियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आमिर निवासी मुस्तफाबाद, लोनी है। उसका गैराज है, जहां करावलनगर निवासी सागर कसाना ने अपनी कार की सर्विस कराई थी। आरोपी ने बताया कि इसी दौरान उसने सागर की कार में जीपीएस लगाकर दूसरी चाबी बना ली। सागर के कार ले जाने के बाद उसे ट्रैक करता रहा और चार जुलाई को रामपुरी से उनकी कार चोरी कर ली। वह इसे बेचने की फिराक में था। इसके अलावा चार और कार की भी चाबी बना रखी थीं। एसीपी ने बताया कि इन कारों के मालिकों से संपर्क कर सूचना दी गई है ताकि वह लॉक बदलवा लें। आरोपी का कहना है कि उस पर करीब 50 लाख रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची।

हिंदी ह...