बदायूं, सितम्बर 24 -- 20 सितंबर को थाने पर ई रिक्शा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की तो मामला खुल गया। जांच में पता चला कि कर्ज के रुपए चुकाने के लिए ई रिक्शा चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने ई रिक्शा बरामद कर झूठा मुकदमा लिखाने वाले को जेल भेज दिया है। उसावां क्षेत्र के गांव गौतरा पट्टी रम्सी निवासी अमित गुप्ता पुत्र हरि कृष्णा गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह शाम करीब साढ़े सात बजे अलापुर से अपने गांव लौट रहा था। उसके ई रिक्शा पर दो व्यक्ति शराब पीकर म्याऊं चलने की कहकर बैठ गए। जैसे ही वह गांव चौडेरा को जाने वाले रिंग रोड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया। वह ई रिक्शा से उतर कर उनके पास गया। इसी बीच ई रिक्शा पर सवार लोग उसका रिक्शा च...