प्रयागराज, अगस्त 29 -- कर्ज चुकाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट की चेन, रुपये, तमंचा, कारतूस भी पुलिस ने बरामद होने का दावा किया है। पकड़े गए सभी आरोपी हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। नई झूंसी चौकी इंचार्ज हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि दुर्जनपुर से शुक्रवार को हंडिया जबराडीह निवासी लकी सोनी, आलोक सोनी पुत्र मनोज सेठ, रोशन कुमार यादव पुत्र विशंभर यादव, नीरज यादव पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चेन, आठ हजार रुपये, एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बीते सोमवार को अंदावा के आनंद विहार कॉलोनी में घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला के गले से चेन छीनने की घटना को कबूल किया। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड लकी सोनी है। ऑनलाइन ग...