बिजनौर, जून 26 -- नूरपुर के टंडेरा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार के मुखिया सहित चार सदस्यों के जहरीला पदार्थ खाने से तीन की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। गांववासियों का कहना है कि कर्ज को लेकर पिता और पुत्र में कहासुनी होती रहती थी। बेटा पिता को कर्ज को लेकर समझाता था। नूरपुर के गांव टंडेरा निवासी पुखराज सिंह का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बताया जाता है कि परिवार पर लाखों रुपये का कर्ज था, जो उनसे चुकाया नहीं जा रहा था। चर्चा है कि कर्ज में डूबने के बावजूद पुखराज शराब पीता था, जिसे लेकर आए दिन परिवार में विवाद रहता था। पुखराज का पुत्र सचिन पिता को शराब पीने से मना करता था, लेकिन पुखराज अपनी आदत से बाज नहीं आता था। सचिन पुखराज को कर्ज को लेकर भी आगाह करता था। गांव वालों के मुताबिक इसी बात को लेकर गुरुवारन सुबह सचिन की पिता से...