मुंगेर, दिसम्बर 19 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत बसमाता गांव में बुधवार को एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बसमाता गांव निवासी पिंटू गोस्वामी की पत्नी ननकी देवी(35 वर्ष) थी। महिला के कर्ज के दबाव में रहने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम महिला ने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन जबतक कुछ समझ पाते, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह गंगटा थाना पुलिस बसमाता गांव पहुंची और मामले की छानबीन की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार मृतका ननकी देवी ने कई फाइनेंस कंपनियों और प्राइवेट बैंकों से ऋण ले रखा था। आर्थिक स्थिति कमजो...