अमरोहा, मई 4 -- मेडिकल स्टोर संचालक का शव शनिवार सुबह घर के नजदीक आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका मिला। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से सुसाइड करने की बात कही गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द निवासी 35 वर्षीय नौरंग पुत्र चेतराम शुक्रवार रात किसी समय घर से निकल गया। सुबह में खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने घर से 50 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे नौरंग का शव लटका देख गांव में खबर की। परिवार व गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उस पर 11 लाख रुपये का कर्ज होने की बात कहते हुए सुसाइड करने...