नई दिल्ली, मई 24 -- आंध्र प्रदेश के तिरुपति से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बत्तख पालक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने एक महिला और उसके तीन बच्चों को 25 हजार रुपये के कर्ज के बदले बंधुआ मजदूर बनाकर रखा। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने महिला के एक बेटे को 'जमानत' के रूप में अपने पास रखा और उसकी मौत के बाद शव को तमिलनाडु के कांचीपुरम में दफन कर दिया। उसका दावा था कि बच्चे की मौत जॉन्डिस से हुई। यह भी पढ़ें- मानसिक रूप से दिव्यांग महिला को सड़क पर घसीटा, जेल प्रहरियों ने किया गैंगरेप यह भी पढ़ें- भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले, एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वैरिएंट कितना खतरनाक पुलिस के अनुसार, पीड़ित यनादी आदिवासी समुदाय से हैं। अनकम्मा, उनके पति चेंचय्या और तीन बच्चों ने तिरुपति में बत्तख पालक के लिए साल ...