रामगढ़, जनवरी 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आदित्य जायसवाल (28 वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक की मां सुनीता जायसवाल ने वेस्ट बोकारो ओपी में लिखित आवेदन देकर सूदखोरों पर अपने बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसके पीछे कर्ज वसूली का दबाव और सूदखोरी है। पीड़िता ने आवेदन में बड़गांव निवासी दो लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में चर्चा का मा...