नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने कर्ज के दबाव में मालिक के घर से 4.5 लाख रुपये चुराने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी 30 वर्षीय शिवम सक्सेना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 3.3 लाख रुपये नकद और चोरी की रकम से खरीदी गई वॉशिंग मशीन, गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 30 अक्टूबर को सागरपुर थाने में एक घर से करीब पांच लाख रुपये चोरी की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि घर का नौकर शिवम वारदात के बाद फरार है। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से टीम ने उसे अलीगढ़ से दबोच लिया। पूछताछ में शिवम ने खुलासा किया कि उसने सोनीपत में कई लोगों से उधार लिया था और कर्ज चुकाने के दबाव में चोरी की योजना...