गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कर्ज दी गई राशि वापस मांगने पर एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड में घटी। बताया जाता है कि महादेव तालाब रोड निवासी रानी देवी ने मोहल्ले में गोदाम चलानेवाले हुडरी नामक व्यक्ति को वर्षों पहले 10 हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद वह वापस नहीं कर रहा था। शनिवार को रानी देवी एक बार फिर रुपए मांगने गई तो विवाद बढ़ गया और हुडरी ने रानी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में रानी घायल हो गई है। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...