बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच। हुजूरपुर थाने के गुलहरिया गाजीपुर के मजरे बंशीनपुरवा निवासनी रोशनी देवी पत्नी शंकर ने एक निजी बैंक से तीस हजार रूपये कर्ज लिया था। जिसकी मासिक किश्त 1,640 रूपये प्रतिमाह अदा करती थी। निजी बैंक कर्मी बंशीनपुरवा निवासी अरविंद पुत्र ननके किश्त ले जाता था। छह माह की अदा किश्त अरविंद ले गया पर उसने बैंक में जमा न कर डकार ली। जब इसकी भनक लगी। तो शिकायत पर अरविंद ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने अरविंद को नामजद कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...