बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच, संवाददाता। लोगों को लोक लुभावने ढंग से कम ब्याज पर कर्ज दिलाने के नाम पर धन हड़पने वाले दो साइबर ठग साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने पकड़े है। इनके पास से ठगी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए है। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर, मुख्य सिपाही अनिल कुमार, करूणेश शुक्ला अमित कुमार यादव, सिपाही राहुल यादव, प्रदीप कुमार, सर्विलांस सेल सिपाही प्रदीप गंगवार, नितिन अवस्थी, आनंद उपाध्याय, साइबर सेल सिपाही रचित यादव की सयुंक्त टीम ने देहात कोतवाली के गोलवा घाट पर दबिश दी। पुलिस ने शेख दहीर बंजारी मोड़ निवासी अनवर, मूशीर को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो आधार कार्ड कापी, 10 एटीएम कार्ड, 5 आधार कार्ड कूटरचित, 6 बैंक चेक, 10 बैंक चेकबुक विभिन्न बैंक,...