नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- कालकाजी इलाके में हुई सामूहिक आत्महत्या ने पूरे मोहल्ले को दहला दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कपूर परिवार लंबे समय से गंभीर मानसिक, आर्थिक और सामाजिक तनाव से गुजर रहा था। परिवार के दोनों बेटों अशीष और चैतन्य कपूर ने दो माह पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। दोनों ने चाकू से अपने हाथों की नसें काट ली थीं। उस समय परिजन समय रहते अशीष को घायल हालत में पकड़कर अस्पताल ले गए थे, जहां उसकी जान बच गई। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इससे पहले शुक्रवार को परिवार के तीनों सदस्यों ने एक साथ जिंदगी खत्म कर ली।किराया न देने और मुकदमे के बाद बढ़ा तनाव पुलिस के अनुसार कपूर परिवार दिसंबर 2023 में कालकाजी के जी-70बी स्थित तीसरी मंजिल के फ्लैट में किराए पर रहने आया था। शुरुआत में उन्होंने सिक्योरिटी डिपॉजि...