नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- PC Jeweller Share: करीब एक महीने तक दबाव में रहने के बाद पीसी ज्वेलर के शेयरों ने इस हफ्ते शानदार वापसी की और 12% उछलकर Rs.11 प्रति शेयर पर पहुंच गए। पिछले हफ्ते बने 14 महीने के निचले स्तर Rs.9.70 से यह कुल 13.40% की रिकवरी है। दिलचस्प बात यह है कि इस उछाल के पीछे कोई बड़ी खबर या फंडामेंटल ट्रिगर नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ टेक्निकल बाउंसबैक है, जिसने स्टॉक को पांच महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दिलाई। हालांकि शेयर जुलाई में बने 52-सप्ताह के हाई Rs.19.65 से अभी भी करीब 44% नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन पिछले दो और पांच सालों में इसने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। इस दौरान यह क्रमशः 287% और 550% बढ़ा है, जिससे यह रिटेल निवेशकों के लिए बड़ी वैल्थ क्रिएटर साबित हुआ है।कंपनी ने दी जानकारी कंपनी ने शुक्रवार ...