बांका, फरवरी 8 -- बाराहाट(बांका)। निज प्रतिनिधि बाराहाट थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव में एक रहस्यमयी अपहरण कांड का शुक्रवार को नाटकीय अंत हुआ, जब पुलिस ने 72 घंटे के भीतर अपहृत बताए जा रहे सियाराम मंडल को भागलपुर रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस जांच में पता चला कि खुद सियाराम मंडल ने अपने अपहरण की साजिश रचकर अपने ही परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग ली थी। दरअसल, सियाराम मंडल पर कई ग्रुप लोन और बैंकों का भारी कर्ज था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ था। इसी के चलते उसने अपने अपहरण का नाटक रचा ताकि फिरौती की रकम से कर्ज चुका सके। इस संबंध में शुक्रवार को बाराहाट थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि गत 4 फरवरी को बाराहाट के फुलहरा निवासी सियाराम मंडल की पत्न...