नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- कर्जमुक्त एक कंपनी के शेयर 1 साल में दिया 4500% रिटर्न दे चुके हैं। आज भी एलिटन इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर भाव 173.10 रुपये है, जो पिछले दिन के मुकाबले 4.97% की बढ़त दर्शाता है। अगर इसके प्रदर्शन की बात करें तो इस साल 2025 में अब तक यह शेयर 1500% से भी ज्यादा चढ़ा है। पिछले एक साल में इसका रिटर्न 4550% से अधिक रहा है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स सिर्फ 4.83% ही बढ़ पाया। 52-सप्ताह का रिकॉर्ड: इस शेयर ने 25 अगस्त, 2025 को 422.65 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई को हिट किया था। वहीं, 15 अक्टूबर, 2024 को यह 3.72 रुपये के निचले स्तर पर था। कंपनी का मार्केट कैप 27,670 करोड़ रुपये के आसपास है। तकनीकी स्थिति: शेयर का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 39.2 है, जो दर्शाता है कि यह न तो अधिक खरीददारी (ओवरबॉट) के दायरे में है और न ही अधिक ब...