हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता कर्जन ग्राउंड सज धज कर तैयार है। यहां 101 लड़के लड़कियां दांपत्य जीवन में दो फरवरी को प्रवेश करने वाली है। सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की तैयारी को लेकर विवाह स्थल पर जब जोड़ों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से भेंट दिए जाने वाले सामग्री की प्रदर्शनी लगायी गयी। राघव पंडित करेंगे मंत्रोच्चारण : म्यूजिकल फेरे के लिए प्रसिद्ध राघव पंडित और उनकी टीम के साथ स्थानीय पंडितों का एक समूह यहां मंत्रोंच्चारण के साथ सभी 101 जोड़ों का सात फेरा करवाएंगे। राघव पंडित गीत- संगीत के माध्यम से जहां अलौकिक अनुभूति का एहसास कराएंगे। सुरक्षा का रहेगा पुख़्ता इंतजाम, हर व्यवस्था की जिम्मेवारी के लिए बनाया गया है प्रभारीस...