सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर महानगर के नुमाइशकैंप के एक युवक ने कर्जदार से परेशान होकर जहर खा लिया, जिसकी देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइश कैंप में एक युवक ने कुछ दिन पहले किसी से कर्ज लिया था। बताया जाता है कि रुपये समय पर अदा नहीं करने पर कर्जदार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया, जिससे वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। इसी के चलते चार दिन पूर्व उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन-फानन में हालत बिगड़ने पर पीड़ित को एक निजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद पीड़ित को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके पश्चात परिजन देहरादून के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को उपचार ...