हापुड़, जनवरी 15 -- मसूरी क्षेत्र के ढबारसी गांव में 13 जनवरी को सर्राफ का 20 लाख के जेवर से भरा बैग चुराने की घटना का मसूरी पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक सर्राफ जिस कर्जदार के पास 25 हजार का तगादा करने गया था, उसी ने भाई और साथी से चोरी की घटना को अंजाम दिलवाया था। तीनों को गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिए गए। थाना हापुड़ देहात के गांव टियाला निवासी गजेंद्र कुमार मसूरी थानाक्षेत्र के ढबारसी गांव में आभूषणों की दुकान करते हैं। उन्होंने 14 जनवरी को मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जनवरी को वह दुकान बंद करने के बाद चांदी के आभूषण और जरूरी कागजात एक बैग में भरकर मोपेड से घर जा रहे थे। रास्ते में वह ढबारसी निवासी शाहनवाज के घर उधार के 25 हजार रुपये का तगादा करने के लिए रुके। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने मोपेड पर टं...