एटा, जुलाई 19 -- कर्जदारों से परेशान होकर यतेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। आरोप है कि लगातार कॉल कर धमकाने एवं पानी का प्लांट, घर पर कब्जा करने की धमकी देने से युवक काफी परेशान था। आरोप है कि कर्जदारों का युवक ने पानी का प्लांट, चार पहिया गाड़ी, जमीन बेचकर रूपये दिए थे। इसके बाद भी ब्याज खत्म नहीं हो रही थी। मृतक की पत्नी ने चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव जिरसमी निवासी निशी पुंढीर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ जुलाई को पति यतेन्द्र सिंह पुंढीर ने कमरे में जाकर फांसी लगााकर आत्महत्या की थी। जानकारी पर पता चला कि पति ब्याजखोरो का कर्जा अदा न कर पाने, लगातार मिल रही धमकियों, पानी के प्लांट पर कब्जा करने की धमकी मिल रही थी। बेइज्जती से डर से साहूकारों से तंग आकर पति ने घर मे पंखे से अंगोछे से ...