मैनपुरी, नवम्बर 10 -- कर्जा अधिक होने पर बाइक मिस्त्री ने रविवार शाम 5 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा व परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम धनमऊ निवासी 35 वर्षीय सुमित शर्मा पुत्र सर्वेश शर्मा थाना के समीप बाइक रिपेयरिंग की दुकान किए हुए था। कुछ दिनों से वह ज्यादा शराब पीने का आदी हो गया था। जिसके चलते उस पर कई लोगों का कर्जा हो गया था। कर्जदार उसे रोजाना धमकी देते थे। जिससे वह परेशान चलने लगा था। जिससे परेशान होकर युवक ने रविवार शाम 5 बजे घर के कमरे में लगे कुंडे में फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम कराकर प...