नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- मुंबई में एक महिला ने कर्ज दिलाने के बहाने अपने पति के साथ 1.73 करोड़ की ठगी कर ली। इतना ही नहीं कथित तौर पर पत्नी ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। काफी समय तक अंदर ही अंदर घुटने के बाद पति ने हिम्मत करके भांडुप थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी पूनम रोडे और उसके साथियों सचिन येलावी, सुहास पवार और किशोर पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी पूनम ने कथित तौर पर अपने पति (फरियादी) विशाल अशोक रोडे से सात साल के समय में 1.73 करोड़ रुपए की ठगी की है। इसमें, सबसे पहले पूनम ने 2019 में अपने पति को कर्ज दिलवाने के नाम पर अपने दोस्त येलावी और सुहास पवा...