नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Cancer Weekly Horoscope, कर्क साप्ताहिक राशिफल (21-27 दिसंबर 2025) : इस हफ्ते आप शांत और धैर्यवान बने रहेंगे। घर-परिवार के मामलों को प्यार और समझदारी से संभालना होगा। इस सप्ताह छोटी-छोटी परेशानियां खुद ही सुलझती जाएंगी। रोजमर्रा की साधारण दिनचर्या में ही आपको सुकून मिलेगा और आत्मविश्वास बना रहेगा। इस सप्ताह कर्क राशि वालों को सफलता मिलने के योग हैं। काम ठीक से करने से आपके छोटे काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे। रिलेशनशिप में प्रेम से बात करने से अपनापन बढ़ेगा। नौकरी या काम में ध्यान लगाकर काम करने से अधूरे काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे। धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लेने से स्थिति अच्छी हो जाएगी। नींद पर्यापत मात्रा में लेने से और रोजाना सैर करने से आप स्वस्थ रहेंगे। लव राशिफल: इस हफ्ते बातचीत से आपका रिश्ता मजबू...