डॉ. जे.एन. पांडेय, जुलाई 17 -- Cancer Daily Horoscope, कर्क राशिफल 18 जुलाई 2025: सौभाग्य से आज रिश्ते और प्रोफेशनल लाइफ दोनों शानदार रहेंगे। आज खर्च को लेकर सतर्क रहें और आपकी सेहत भी चिंता का विषय है। कर्क लव राशिफल- आज झूठे रिश्तों में नहीं पड़ें। आपकी मुलाकात किसी नए और दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है। रिश्ते पर फैसला लेने या प्रपोजल देने से पहले हर पहलू का एनालाइज करना अच्छा है। छुट्टियों या रोमांटिक डिनर का प्लान बनाने के लिए सप्ताह के दूसरे भाग पर विचार करें। जिन महिलाओं को अफेयर्स के नाम पर घर में परेशानियां थीं और उन्हें अपने माता-पिता से सपोर्ट मिलेगा। यह भी पढ़ें- 18 जुलाई का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें राशिफल कर्क करियर राशिफल- वर्कप्लेस पर अनुशासन बनाए रखें। आपके सीनियर सपोर्टिव रहेंगे और इससे आपको उ...